प्रयागराज: यूपी में विधानसभा चुनाव पूरा हो चुका है. ऐसे में सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल एक बार फिर से यूपी में एनडीए के बहुमत के साथ सरकार बनने का संकेत दे रहा है. वहीं संकेत मिलने के बाद योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी हैै. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि एक बार फिर साबित हो गया कि यूपी में सुशासन का राज कायम करने वाली बीजेपी की वापसी हो रही है.
जनता के साथ केमिस्ट्री बनाकर काम किया
वहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जनता के साथ केमिस्ट्री बनाकर काम किया है, जिसकी बदौलत जीत दर्ज करने जा रहे हैं और गणित बनाने वाले लोग हार रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के एग्जिट पोल को मानिटर्ड वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
यूपी में फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा के जीत के दावे पर कहा कि विपक्ष जानता है कि हार सामने है और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले लोगों को यह रास नहीं आएगा. योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा-यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
सपा का सूपड़ा साफ
10 मार्च को यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. वहीं बुलडोजर को लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि माफिया अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है और आगे भी ये जारी रहेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अवैध काम करने वालों और भूमाफिया पर बुलडोजर चला है और चलता रहेगा.
एग्जिट पोल्स पर ट्वीट
बता दें कि एग्जिट पोल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने खारिज बताया है. उन्होंने एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए इन्हें भ्रामक और अविश्वसनीय बताया था. उन्होंने भरोसा जताया कि सपा गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है.