इटावा (UP): यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) का आगाज हो चुका है और सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार प्रसार में लग गई है. इसी दौरान प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ी बात कही कि उनको केंद्र से मंत्री पद का ऑफर मिला था.
सपा में नहीं होगा प्रसपा का विलय
शिवपाल ने कहा कि प्रसपा का सपा में विलय नहीं होगी. प्रसपा अलग पार्टी है और हमेशा रहेगी. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर कहा कि अगर उनके पास समय हो तो वे प्रचार के लिए आएं. वैसे भी प्रदेश में सपा काफी वोटों से जीत रही है. इस बार इटावा की तीनों विधानसभा सीट सपा जीतेगी और अन्य पार्टियों की जमानत जब्त हो जाएगी.
शिवपाल ने कहा,”1 साल पहले 100 प्रत्याशी फाइनल कर दिए गए थे, संघर्ष किया और मुझे जन समर्थन भी मिल रहा था. अगर हम 100 प्रत्याशी अपने चुनाव में लड़वा देते तो भाजपा को नहीं हटाया जा सकता था. इसलिए 1 सीट में ही संतुष्ट हो गए हैं. मुझे 2017 में ऑफर मिला था, मैं केंद्र में मंत्री बन सकता था. 3 महीने पहले मुझे फिर से दोबारा ऑफर मिला लेकिन मैंने सभी ऑफर ठुकरा दिए.” बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
हिजाब पर न हो राजनीति
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए आशीष मिश्रा की बेल पर शिवपाल बोले कि जहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का हस्तक्षेप होता है. ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं तो वह जेल से बाहर हो ही जाते हैं. हिजाब के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार हैं क्या पहने, हिज़ाब में कौन क्या पहनता है, इस पर रोक नही लगना चाहिए. हिजाब पर बीजेपी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जब चुनाव होते हैं मंदिर मस्जिद और हिजाब जैसे मुद्दों पर भाजपा राजनीति करती है. उन्नाव में लड़की का शव मिलने पर उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटना हाथरस में हुई, लखीमपुर में हुई, बीजेपी के लोग स्वयं इंवॉल्व रहते हैं और आरोप दूसरों पर लगाते हैं.