वाराणसी: काशी में कल यानी कि सोमवार को शिव दीपावली मनाया जाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान, शिक्षा विभाग की ओर से घाट की सजावट को लेकर काफी अथक प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका विभाग कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर घाटों पर नाना प्रकार की रंगोलियां और भी बहुत सारी तैयारियां की गई है।
वहीं, सेवापुरी विकास खंड के शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने कहा कि इस महोत्सव को लेकर उन्हें काफी खुशी है। उन्हें पांच घाटों की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे वो बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस दौरान, सेवापुरी से प्राथमिक विद्यालय मटुका की सहायक अध्यापक खुश्बू माहेश्वरी ने बताया कि शिक्षा विभाग पीएम मोदी के आवागमन को लेकर काफी तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि सुबह से लेकर वे लोग घाटों की साज सज्जा में लगे हुए हैं और ये काम कल तक चलेगा।