औरेया (उत्तर प्रदेश). अभी हाल ही में यूपी में हुए पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी की ओर से बीजेपी पर यह आरोप लगाया था कि पार्टी की ओर से किए गए अनुचित कार्यों के चलते कई सपा प्रत्याशियों को पर्चा ही नहीं भरने दिया गया था। वहीं, सपा के कई प्रत्याशियों के पर्चा को ही निरस्त कर दिया गया था। अब इस मामले को लेकर औरेया जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
औरैया के सत्ता परस्त DM का कैमरे के सामने शर्मनाक "कबूलनामा"!
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले कैमरा खराब कर सपा प्रत्याशी को जबरन चुनाव हरा देने का एलान।
वीडियो का संज्ञान ले चुनाव आयोग।
लोकतंत्र की हत्या रोककर निष्पक्ष चुनाव हो सुरक्षित।
DM पर हो तुरंत सख्त कार्रवाई। pic.twitter.com/wToZuKuaFn
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2021
इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि डीएम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले कैमरा खराब कर दिया गया था और सपा प्रत्याशियों को जबरन चुनाव हरा दिया गया। यह वीडियो समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है।
ट्वीट के साथ ही सपा ने चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है। इसका साथ ही ट्वीट में लिखा है कि लोकतंत्र की हत्या रोककर निष्पक्ष चुनाव कराया जाए ताकि चुनाव सुरक्षित हो सके। और तत्कालिक डीएम पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
अब ऐसे में क्या कहा जाए कि बीजेपी द्वारा इस पंचायत चुनाव में धांधली की गई है या कोई और मामला है?