अलीगढ़: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने पेंच खेलने में लगे है. सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए दावे-वादों से लेकर कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP President Satish Poonia) एकदम से सुर्खियों में आ गए हैं.
अलीगढ़ में चुनावी रैली के दौरान लिया संकल्प
अलीगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि राजस्थान में जब तक पार्टी सत्ता में नहीं आती तब तक वह माला-साफा नहीं पहनेंगे और न ही रात का भोजन करेंगे.
बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने का संकल्प
रैली को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा, ‘मैंने संकल्प लिया है कि जब तक 2023 में राजस्थान में हम लोग कांग्रेस को जड़ से नहीं उखाड़ देते और भाजपा को प्रचंड बहुमत नहीं दिला देते, तब तक मैं माला, साफा नहीं पहनूंगा और शाम का भोजन नहीं करूंगा.’ बता दें कि राजस्थान में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. साफा राजस्थान में पारंपरिक पगड़ी को कहते हैं, जिसे संस्कृति का प्रतीक समझा जाता है.
पायलट ने भी ली थी प्रतिज्ञा
मालूम हो कि BJP लीडर चुनाव प्रचार के सिलसिले में पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश में हैं. गौरतलब है कि 2014 में राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया था. दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पायलट ने साफा पहना था.