कौशांबी:उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, वहीं पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा पहुंची डिंपल यादव और जया बच्चन ने सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
डिंपल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इंजन बनाने में लोहे का इस्तेमाल होता है, उसमें जब जंग लग जाता है तो उसका कलर मुझे लगता है कि जिस रंग के मुख्यमंत्री कपड़े पहनते है, उसी कलर का होता है, तो ऐसे जंग लगे इंजन को हटाने का समय आ गया है और यूपी को पटरी में लाने का समय आ गया है. ये हमारा चुनाव नहीं है. यह जनता का चुनाव है और जनता लड़ रही है. जनता तैयार है ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने के लिए.
चेतनानंद सरस्वती ने किया पलटवार
वहीं सीएम योगी के कपड़े को लेकर डिंपल यादव द्वारा दिए गए बयान पर साधू-संतों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. डिंपल यादव के बयान पर शिव शक्ति धाम डसना की महंत चेतनानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जनसभा के दौरान डिंपल यादव ने भगवा रंग पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसको मैं मानसिक विक्षिप्तता के तौर पर देखती हूं, जिस तरह से उनके परिवार के लोगों के हाथ हमारे खून से सने हुए हैं. सत्य सनातन संस्कृति सदियों तक इस बात की गवाह रहेगी कि उनके परिवार के लोगों ने हमारे खून को सदियों में बहा कर नदी को लाल कर लिया था.
चेतनानंद सरस्वती ने आगे कहा कि श्री राम भक्तों का खून सरयू नदी में मिला हुआ है और वह सदियों तक यह गवाही देगा कि हमने अपने खून से उस जल को लाल किया था. श्री राम मंदिर बनाने के लिए. आज जब हम भव्य राम मंदिर निर्माण की तरफ बढ़ रहे हैं और जिस तरह से भगवा रंग का तेज दसों दिशाओं में अपना प्रकाश फैला रहा है उससे यह स्पष्ट होता है कि डिंपल यादव पर मानसिक विक्षिप्तता सवार है.
भगवा रंग पर किसी को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं
वहीं साध्वी गीतांबा तीर्थ ने कहा कि भगवा रंग पर किसी को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि भगवा रंग हमारे अध्यात्म का प्रतीक है. हमारे आध्यात्मिक जीवन पर कोई भी कुठाराघात नहीं कर सकता है. भगवा रंग पर टिप्पणी करने वाले लोग गलत हैं, क्योंकि भगवा रंग हमारी ऊर्जा का स्रोत है और भगवा रंग से हमारे शरीर में ऊर्जा आती है. सूर्य का प्रकाश भी भगवा रंग से ही आता है. भगवा रंग अग्नि का स्वरूप है. वही भगवा रंग हमारे लिए बलिदान का भी प्रतीक है. हमारे देश में भगवा रंग का बहुत महत्व है. इसलिए भगवा रंग को लेकर कोई भी टीका टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए.