वाराणसी (उत्तर प्रदेश). गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है. घाटी क्षेत्र और पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा में जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में लगभग एक मीटर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर डेढ़ सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. गंगा में हो रहे बढ़त से नाविकों की चिंता भी बढ़ रही है. गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों की सीढिय़ां डूबती जा रही है. सोमवार की सुबह 8 बजे जलस्तर 60.43 मीटर दर्ज किया गया, लेकिन उसी दिन रात 10 बजे जलस्तर बढ़कर 60.58 मीटर पर पहुंच गया.
अगर देखा जाए तो 14 घंटे में जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, गत रविवार की सुबह गंगा का जलस्तर 59.57 मीटर दर्ज किया गया. इसी प्रकार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. बढ़ते जलस्तर से गंगा पार रेत की कटान भी शुरू हो गई है.
गंगा की धारा से लगभग 1 किलोमीटर आगे बनाई जा रही नहर के दोनों किनारों पर जमा बालू भी कटकर गंगा में गिरने लगे हैं. मीरघाट, ललित घाट, जलासेन और मणिकर्णिका के सामने मलवा और बालू से जो प्लेटफार्म बनाया गया है, वह भी जल्द गंगा की धारा में डूबने की आशंका जताई जा रही है.