चंदौली. जिस जिले का नेता कैबिनेट में बैठा हो और वहां का हाल बद से बदतर हो, क्या भला कभी ऐसा हो सकता है, नहीं ना. लेकिन ये शत प्रतिशत सच है. जी हां, जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे है, वो कहीं और की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चहनियां चौराहे की है. ये तस्वीरें चौराहे से करीब 50 मीटर पहले सकलडीहा की तरफ का है.
आपको सुनकर हैरानी होगी कि इस जिले दो ऐसे नेता है, जिनमें से एक तो केंद्र में बैठे है और राज्य में, बावजूद इसके जिले का हाल बेहाल है. इनमें से एक तो इस जिले के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय है, जो कि केंद्र की बीजेपी सरकार के कैबिनेट में भी शामिल है और दूसरे राज्य के योगी सरकार में मंत्री है, जिनका नाम अनिल राजभर है.
आपको बता दें कि ये रास्ता महज थोड़ी ही दूर तक नहीं खराब है, बल्कि ये रास्ता आपको करीब 20 किलोमीटर तक ऐसे ही मिलेगा. इस रास्ते से होकर जब आप नेशनल हाईवे-2 की ओर बढ़ेंगे, वहा तक इस रास्ते का यही हाल है. जब हमारी टीम इस रास्ते गुजर रही थी, तब उन्होंने एक छोटा सा क्लिप बनाया था, जो आप देख सकते हैं.
ऐसे में साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब यहा का ऐसा हाल हो सकता है तो बाकी जगह के लिए तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता है.