वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया है. यह एक्सीडेंट जालौन में हुआ, जहां तेज रफ्तार फॉर्च्युनर कार ट्रैक्टर से टकरा गई. बता दें कि हादसे के दौरान दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का रोड एक्सीडेंट
इस हादसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य बाल-बाल बच गए हैं. वहीं डिप्टी सीएम के बेटे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें कि यह हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के नजदीक हुआ है.
डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधान सभा सीट पर प्रत्याशी थे लेकिन वो सपा की पल्लवी पटेल से हार गए थे. हालांकि पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताते हुए डिप्टी सीएम की कमान सौंपी है.