उन्नाव : यूपी के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां एक भीषण सड़क हादसे में 3 सिपाहियों की मौत हो गई.
भीषण सड़क हादसा
आपको बता दें कि सड़क किनारे खड़ी PRV गाड़ी पर एक ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से PRV गाड़ी में मौजूद सभी सिपाही दब गये. इस हादसे में एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया है. मृतक सिपाहियों में महिला और पुरुष कांस्टेबल दोनों शामिल हैं.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. यह हादसा सफीपुर कोतवाली के महदी खेड़ा पुलिया के पास हुआ.