उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जििले में एक बड़ा सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसा
बता दें कि सड़क हादसा पुरवा थाना क्षेत्र के गन्धा नाला के पास हुआ. हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक पर तीन युवक कहीं जा रहे थे, तभी घटनातौरा गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी.
3 लोगों की मौत
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया,जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक मृतकों की उम्र 20-25 साल के आसपास बताई जा रही है.