पीलीभीत: जिले में नेशनल हाईवे के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे के दौरान 12 यात्री घायल हो गए, जिसमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गजरौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
मालूम हो कि एक रोडवेज बस पीलीभीत की तरफ से यात्रियों को लेकर गोला जा रही थी. इस दौरान बिठौरा गांव के पास पहुंचते ही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
बस चालक की मौत
यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी काफी तेज चला रहा था, जिससे बस में सवार करीब 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया हैं. मामले की जानकारी देते हुए गजरौला थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान बस चालक की मौत हो गई है.