मुजफ्फरनगर (UP): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. जहां एक बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरा गई. जिसमे 2 भाइयों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दो भाइयों की दर्दनाक मौत
मालूम हों कि हादसा मुजफ्फरनगर के भोपा कोतवाली के गंग नहर पटरी के पास हुआ. हादसा उस समय हुआ जब 2 सगे भाई बाइक पर सवार होकर गंग नहर पटरी से जा रहे थे. उसी समय बेकाबू बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरा गई. जिसमे 2 भाइयों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बेलड़ा निवासी आदेश और अमरदास के रूप में हुई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.