फिरोजाबाद: जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल है, जिसका आगरा में इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
सड़क हादसा
बता दें कि पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना इलाके में नेशनल हाईवे स्थित टोल टैक्स के पास की है. जहां मंगलवार रात करीब दो बजे कैंटर ने मैक्स जीप में टक्कर मार दी. मैक्स में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए भेजा गया आगरा
आगरा में उपचार के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. जबकि जसराना के नगला कन्ही निवासी राजकुमार का उपचार आगरा में चल रहा है. हादसे की जानकारी होते ही टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है. हादसे के दौरान आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया.
पुलिस ने मृतकों के नाम राहुल पुत्र सत्यराम सिंह, राम बहादुर उर्फ छोटू पुत्र बीरबल सिंह निवासी नगला कन्हैया कुरारा थाना जसराना, फिरोजाबाद, वली मोहम्मद पुत्र खुदाबक्स पोखर वाला मोहल्ला सादाबाद हाथरस बताए हैं. दो की अभी शिनाख़्त नहीं हो सकी है.