इटावा: जिले से एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद मैनपुरी-इटावा रोड पर जाम के हालात पैदा हो गए. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायल लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
जानें कहां हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा इटावा इलाके के मैनपुरी रोड पर बुधवार दोपहर को गांव नगला बरी के नजदीक हुआ. यहां पर मिनी ट्रक (डीसीएम) और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना की जानकारी के बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एएसपी सत्यपाल सिंह, सीओ सैफ़ई विजय सिंह, सैफई, वैदपुरा और जसवंतनगर थाना पुलिस भी मौके पहुंची.
आपको बता दें कि इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाने का काम किया. पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा टायर फटने के बाद बेकाबू कार सीधे मिनी ट्रक से टकरा गई. जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.