बांदा: बांदा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को कानपुर रेफर किया गया है.
बांका में सड़क हादसा
बता दें कि यह दर्दनाक हादसा कोतवाली के नेशनल हाईवे झांस-मिर्जापुर रोड रेउना गांव के पास की है. जहां यह हादसा तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी के खड़े ट्रक से टकराने की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि सभी चित्रकूट से घाटमपुर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
4 लोगों की मौत
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.