आजमगढ़: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया.इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालवरगंज बाजार के पास एनएच 233 की है. जहां रविवार शाम को अनियंत्रित कार अपने लेन से दूसरे लेन में जाते वक्त साइकिल सवार व मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई.
वहीं दुर्घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सड़क हादसे में अतरौलिया की तरफ से आजमगढ़ तरफ आ रही कार अनियंत्रित होते हुए दूसरी लेन में जाकर लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चार लोगों मौत हो गई. जिसमें मृतक संतराम सैनी, रामअवध, राम सिंह व शिवा सैनी हैं. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 5 लोग उस वाहन के चालक व सवार हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, घायलों का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक और व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, घायलों का इलाज कराया जा रहा है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है.