देवरिया (UP): जिले के रुद्रपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी में बगावत देखा जा रहा है. इस सीट सेे सपा ने पहले प्रदीप यादव के टिकट की घोषणा की थी. लेकिन 24 घंटे के बाद ही समाजवादी पार्टी ने प्रदीप यादव का टिकट काटकर यहां से बाहुबली रामभुआल निषाद को टिकट दे दिया. रामभुआल निषाद सपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं और एक दबंग नेता हैं.
समाजवादी पार्टी में बगावत
मालूम हों कि प्रदीप यादव टिकट कटने के बाद बागी हो गए हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करने के साथ ही नामांकन भी दाखिल कर दिया है. साथ ही प्रदीप यादव ने रामभुआल निषाद और सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा कर दिया है. प्रदीप यादव का कहना है कि सपा ने एक माफिया को टिकट दिया है, जिस पर दर्जनों मुकदमे लंबित हैं.
अखिलेश पर लगाया आरोप
प्रदीप यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव का कैसा समाजवाद है यह सब ढोंग है. मैं चुनाव मैदान में हूं. अब जनता ही मेरे लिए भगवान है. वही निर्णय करेगी. मै तीन बार से टिकट मांग रहा हूं, पर मुझे टिकट देकर भी मेरा टिकट काट दिया गया.
रुद्रपुर से बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश निसाद का कहना है कि विपक्ष के आरोप निराधार है. मैंने क्षेत्र का विकास किया है और बीजेपी ही यहां से चुनाव जीतेगी. सपा प्रत्याशी के असलहे लेकर घूमने के सवाल पर कहा कि यह देखना इस समय चुनाव आयोग का काम है.