प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है, वहीं पांचवे चरण के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है, सभी राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर तीखा प्रहार कर रहे हैं. इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अठावले ने योगी सरकार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार विकास के पैमाने पर खरी उतरी है. योगी सरकार ने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों के लिए काम किया है.
अठावले ने योगी के कामों की तारीफ की
रामदास अठावले ने कहा कि योगी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं की गई है. ऐसे में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सीएम योगी की बुलडोजर नीति का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया के खिलाफ योगी सरकार ने बुलडोजर चलाने का काम किया है. अठावले ने दावा किया कि योगी सरकार में माफिया के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है वह एक नजीर के तौर पर सामने आई है.
बीजेपी प्रचंड बहुमत की बनाएगी सरकार
वहीं अठावले ने कहा कि अभी तक के हुए 4 चरणों के मतदान से पता चल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. साथ ही दावा किया कि आने वाले 3 चरणों में भी भारतीय जनता पार्टी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखेगी और उत्तर प्रदेश में एक बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि उनके खिलाफ जो कार्रवाई की गई है, वह सबूतों के आधार पर की गई है, उनके खिलाफ सबूत मिले हैं, ऐसे में कार्रवाई लाजमी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता बल्कि एजेंसियां इसके लिए काम करती हैं, जो लोग भी गलत करते हैं वही अपने किए की सजा पाते हैं.