आजमगढ़: यूपी में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है, ऐसे में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है. वहीं छठे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी दौरान आजमगढ़ में लालगंज दीदारगंज विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि लोगों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है. साथ ही दावा किया कि यूपी में 10 मार्च को बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान
राजनाथ सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया और कहा कि इसका लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीब को खूब मिला है. पहले एक रुपये देश की राजधानी से चलता था, तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचा था, लेकिन अब एक रुपये जाता है तो एक रुपए ही मिलता है. रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार बनेगी तो होली दीपावली में मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. वहीं, यह भी कहा कि 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया जाएगा.
सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी
राजनाथ सिंह ने आयुष्मान कार्ड के बारे में कहा कि यह केवल आपके जिले में ही नहीं देश के किसी भी महानगर में काम करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी, जहां पर बहुत सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा.
रक्षा मंत्री ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि यूक्रेन में जो बच्चे फंसे हैं उनको सुरक्षित और सबको सरकारी खर्च पर वापस लाया जा रहा है. सीसीएस की बैठक कर समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पड़ोसी राष्ट्रों की एयर स्ट्रिप पर परमिशन लेकर हम बच्चों को लेकर आएंगे और यह हमारी जिम्मेदारी है. अभी रात में ही तीन खेप आ चुकी हैं, लगातार सिलसिला जारी है.