प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं आज शाम से प्रचार प्रसार का दौर खत्म हो चुका है. 27 फ़रवरी को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. प्रतापगढ़ के कुंडा में गुरुवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कुंडी लगाने की बात मंच से कही तो कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने तीखा पलटवार किया है.
राजा भैया ने किया पलटवार
कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा है कि अखिलेश यादव मुगालते में ना रहे. किसी की हैसियत नहीं है कि वह कुंडा में कुंडी लगा सके, राजा भैया ने कहा कि धरती पर ऐसा कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ है. इतना ही नहीं रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग सपना देख रहे हैं कि 10 मार्च को सरकार बन रही है, वह मुगालते में हैं. राजा भैया ने कहा कि न सरकार बन रही है और न बनने देंगे.
दरअसल कुंडा के विधायक राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार को अखिलेश यादव कुंडा में गुलशन यादव के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इस बार यहां की जनता कुंडा में कुंडी लगाने का काम करेगी. यानी बगैर नाम लिए राजा भैया पर इशारों इशारों में अखिलेश यादव ने सियासी हमला बोला था.
वहीं शुक्रवार को प्रचार के अंतिम दिन राजा भैया ने एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी शब्दों की मर्यादा को नहीं लांघा है, हमेशा मर्यादित रहकर ही उन्होंने जवाब दिया है. लेकिन जो लोग कुंडा में कुंडी लगाने की बात कर रहे हैं, उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा इतना ही नहीं कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि धरती पर ऐसा कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ है, जो कुंडा में कुंडी लगा सके. राजा भैया ने अपने तीखे तेवर में यहां तक कह डाला कि ना सरकार बन रही है, और ना ही वह बनने देंगे. सिर्फ वह इंतजार कर रहे हैं तो 10 मार्च की तारीख, जिसके बाद 11 मार्च की भी तारीख आती है.