प्रतापगढ़: जिले में नामांकन के पांचवें दिन यानी शनिवार को रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने शहर के अफीम कोठी सभागार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने भी शनिवार को ही नामांकन किया. इस दौरान राजा भैया के दोनों बेटे भी साथ रहे.
इतनी है राजा भैया की संपत्ति
आपको बता दें कि राजा भैया (Raja Bhaiya) कुंडा से 6 बार विधायक रहे हैं और पहली बार वह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के निशान (Symbol) पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राजा भैया ने 4 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. हलफनामे के मुताबिक राजा भैया 15 करोड़ 78 लाख 54 हजार 38 रुपये के मालिक हैं. वहीं साल 2017 में राजा भैया की संपत्ति 14 करोड़ 25 लाख 84 हजार 83 रुपये थी.
आभूषणों और हथियारों के मालिक हैं राजा भैया
राजा भैया के पास साढ़े 3 किलो सोना, 26 किलो चांदी, एक पिस्टल, एक रायफल और एक बंदूक है. साथ ही उनकी पत्नी के नाम 4 किलो सोना,10 किलो 509 ग्राम चांदी आदि है. .
नामांकन के दौरान दिखाई दिए दोनों बेटे
राजा भैया के नामांकन में पहली बार उनके दोनों बेटे भी राजा भैया के साथ दिखाई दिए और वह मीडिया से भी रूबरू हुए. दोनों बेटे शहर के अफीम कोठी सभागार नामांकन स्थल पर पहुंचे और बयान देते हुए कहा कि वह अपने पापा का हाथ बता रहे हैं और कुंडा की जनता से एक बार फिर से राजा भैया को जिताने के लिए अपील कर रहे हैं.