देहरादूनः पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने देहरादून (Dehradoon) के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अन्य कैबिनेट मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित तमाम बीजेपी पदाधिकारियों की मौजूदगी में शपथ लिया. पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) (Governor Lt. General Gurmeet Singh) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. सौरभ बहुगुणा और चन्दन रामदास नए चेहरे हैं जिन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया गया.
BJP's Pushkar Singh Dhami takes oath as the Chief Minister of Uttarakhand, in Dehradun. pic.twitter.com/JpG0dBvnmX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सतपाल महाराज, रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद्र अग्रवाल, धनसिंह रावत, चन्दन रामदस, गणेश जोशी और सुबोध उनियाल ने मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री धामी के बाद सतपाल महाराज ने मंत्री पद की शपथ ली. प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। फ़िलहाल दो पद अभी खाली है, जिन पर बाद में फैसला लिया जाएगा.
विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. 70 सीटों वाले उत्तराखंड में भाजपा के खाते में 47 सीटें आईं हैं. कांग्रेस को 19 विधानसभा सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा, जबकि, बीएसपी ने वापसी करते हुए दो सीटों पर जीत दर्ज की और दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनावी पारी खेलनी शुरू की है.