चंडीगढ़: यूपी की तरह ही पंजाब में भी चुनावों को लेकर सियासी उठापटक जारी है. ऐसे में कांग्रेस (Congress)की ओर से ऐलान किया गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) को दो सीटों से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. सीएम चन्नी पंजाबी की चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी, अटारी से तरसेम सिंह, खेम करन से सुखपाल, नवांशहर से सतबीर सिंह, लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह, बरनाला से मनीष बंसल और पटियाला से विष्णु शर्मा के नाम की घोषणा की गई है.