आजमगढ़: यूपी में विधानसभा चुनाव काादौर जारी है. वहीं गुरुवार को छठवें चरण का मतदान होना है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंची. यहां उन्होंने रानी की सराय स्थित चेक पोस्ट पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने सपा अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ट्विटर से काम चला रहे हैं. हम लगातार वर्षों से भाजपा से लड़ रहे हैं. सभी को पता है कि सपा और बसपा के नेता आपकी लड़ाई में झुक जाएंगे, लेकिन कांग्रेस झुकने वाली नहीं है. प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि जब जिले के बिलरियागंज में पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट की, उस समय कहां थे. जब बिजनौर में युवा की हत्या होती है, लखीमपुर खीरी में किसान को कुचल दिया जाता है तो अखिलेश यादव कहां थे. वहीं, पुलिस ने उनका घर घेर लिया, तो उन्होंने ट्विटर से काम चला लिया.
प्रियंका गांधी ने संबोधन में कहा कि दशकों से प्रदेश में सपा, बसपा व भाजपा की सरकार रही, लेकिन आप लोगों को क्या मिला. आज छुट्टा जानवर यूपी के किसानों के लिए बड़ी समस्या है, लेकिन यह बात मोदी को नहीं पता है. जाति-धर्म की बात करने से इनका विकास होगा पर जनता गरीब की गरीब ही रहेगी. आज जनता सबसे ज्यादा परेशानी झेल रही है. भाजपा लगातार देश बेचने का काम कर रही है.
10 जिलों में मतदान
बता दें कि छठवें चरण के चुनाव में 10 जिलों की 57 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगी. इन 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया में शामिल हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव में सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होना है. ये अंतिम चरण होगा. वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगी.