बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता अपनी अपनी जीत के लिए जोरो शोरो से लगे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस में जान फूंकने की लगातार कोशिश कर रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने बाराबंकी की रामनगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला के समर्थन में एक रोड शो किया. इस दौरान पूरे रामनगर टाउन में जाम जैसा माहौल हो गया. रोड शो के लिए वह रामनगर यूनियन इंटर कालेज से चलकर रामनगर बदोसराय रास्ते टाउन के अंदर पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका ने बहुत से लोगों को पिंक कलर के हैंड बैंड और अपना घोषणा पत्र दिया.
प्रियंका गांधी ने की रैली
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने विधानसभा रामनगर क्षेत्र से अपने प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला के साथ घण्टों लोगों के बीच रोड शो किया.यहां पर प्रियंका ने कहीं हाथ जोड़कर, कहीं हाथ मिलाकर, कहीं बातचीत कर लोगों से जुड़ने का प्रयास किया. इस बीच रास्ते मे पड़ने वाले मंदिर को भी वह प्रणाम करती रहीं.
वोट देने की अपील की
प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान लगातार लोगों से जुड़कर प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती का आह्वान किया और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध आदि का संदेश दिया. बता दें कि कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में पूरी जान फूंक रही है. वहीं रैली के दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताया. साथ ही लोगों से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से वोट देने की अपील भी की. प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो में दर्जनों गाड़ियों का काफिला और सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिली. रोड शो के दौरान रामनगर टाउन का पूरा इलाका जाम में तब्दील हो गया.