दुनिया भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दावा किया कि योग की उत्पत्ति भारत में नहीं, बल्कि उनके देश नेपाल में हुई है। ओली ने अपने विवादास्पद दावे को भी दोहराया कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था।
21 जून को केपी शर्मा ओली अपने देश को संबोधित करते हुए बोले “एक राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व से बहुत पहले, नेपाल में योग का अभ्यास किया जाता था और किया जाता रहा है।”
“योग की उत्पत्ति भारत में नहीं हुई थी जब योग की खोज हुई थी, तब भारत का गठन नहीं हुआ था. भारत जैसा कोई देश नहीं था क्योंकि नेपाल में योग के प्रचलन में आने के समय कई सीमांत राज्य थे. तो योग की उत्पत्ति नेपाल या उत्तराखंड के आसपास हुई.”
और फिर केपी शर्मा ओली ने अपने बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा “हमने योग की खोज करने वाले अपने ऋषियों को कभी श्रेय नहीं दिया, हम हमेशा इस या उस प्रोफेसर और उनके योगदान के बारे में बात करते थे।
उन्होंने कहा, “हम अपना दावा ठीक से नहीं रख सके. हम इसे दुनिया भर में नहीं ले जा सके।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के सबसे लंबे दिन पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव देकर इसे प्रसिद्ध किया।