वाराणसी: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की जिसके बाद अब पार्टी सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है. वहीं 25 मार्च यानी कल कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नई कैबिनेट के साथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसको लेकर लखनऊ में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है
भगवामय हुए 130 चौराहे
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लखनऊ के 130 चौराहों को भगवामय कर दिया गया है. साथ ही, पूरे शहर में पीएम मोदी, सीएम योगी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह जैसे कई बड़े नेताओं के लगभग 20 हज़ार से ज्यादा कटआउट लगाए गए हैं.
इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना स्टेडियम के बाहर भी तैयारी पूरी हो चुकी है. स्टेडियम के बाहर एक भव्य गेट बनाया गया है, जिसपर प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई है.
फूलों से सजाया गया स्टेडियम
आपको बता दें कि समारोह को और भव्य बनाने के लिए नगर निगम ने इकाना स्टेडियम के आस पास के एरिया को खूबसूरत फूलों से सजा दिया है. इसके साथ ही, खूबसूरती से वॉल पेंटिंग भी की गई है.
ट्रैफिक भी किया गया डायवर्ट
बता दें कि कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस दिन शहीद पथ पर (कमता तिराहा से शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड तक) वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. वहीं, भारी वाहन लखनऊ की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे. सामान्य वाहनों और समारोह में आने वाली गाड़ियों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है.