पणजी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद, अब गोवा में भी प्रमोद सावंत दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा.
गोवा में शपथ ग्रहण समारोह
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे. तीन बार से विधायक प्रमोद सावंत के नेतृत्व में बीजेपी यहां पर 20 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आई है.
माना जा रहा है कि, शपथग्रहण समारोह में 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. यह दूसरी बार होगा जब गोवा के मुख्यमंत्री राजभवन परिसर के बाहर शपथ लेंगे. 2012 में, मनोहर पर्रिकर ने पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब भाजपा सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.
11 मंत्री ले सकते हैं शपथ
वहीं बीजेपी की ओर से अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि, शपथग्रहण समारोह में कितने कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे. सावंत ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक गोवा कैबिनेट में 11 और मंत्री हो सकते हैं.