वाराणसी: यूपी में आज रविवार को टीईटी की परीक्षा आयोजित की गई, जिसे सुबह 10 बजे शुरू होना था। ऐसे में वाराणसी जिले के चांदमारी स्थित सीएमजी पब्लिक स्कूल (CMG Public School) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
आपको बता दें कि सुबह 9:40 बजे करीब 25 परीक्षार्थी पहुंचे। ऐसे में विद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। जब छात्रों ने अंदर जाने के लिए जबरदस्ती की, तब विद्यालय प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को बुलाया गया और शिवपुर थाना प्रभारी ने छात्रों को वहां से भगाया और कई छात्रों पर लाठियां भी बरसाई गई।