मऊ (उत्तरप्रदेश ) : विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी लोगों और उनके परिवारों के संपत्ति कुर्क को लेकर आए दिन योगी सरकार द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई कि जा रही हैं | इसी दौरान गाजीपुर जिले में उनकेे एक करीबी कि ऑडी कार को जप्त कर कुर्क करने का मामला सामने आया कि सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित आफसा अंसरी के घर पुलिस पहुंच कर | मुख्तार अंसारी के करीबी के फर्म के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी थी | जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा कब्जे में लेकर कुर्क कर दिया गया जिसकी कीमत करीबन 31 लाख के आसपास बताई जा रही हैै
पुलिस प्रशासन सीओ सिटी ओजस्वी चावला के द्वारा पता चला है कि ऑडी कार मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति है गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एक कंपनी के नाम जो कि विकाश कंस्ट्रक्शन हैं उस पर किया गया था | इसी कंपनी में मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के 60 प्रतिशत भागीदारी है | और पत्नी के दोनों भाइयों का भी 40 प्रतिशत भागीदारी है | कंपनी के नाम पर गाड़ी रजिस्ट्रेशन होनेेेे के कारण पुलिस के अनुसार गाड़ी मुख्तार कि बेनामी संपत्ति है | इस दौरान पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई कर ऑडी कार को कुर्क कर दिया हैं | इस कार्रवाई से मुख्तार अंसारी के करीबियों में हलचल का मोहन बना हुआ है |