नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज लोक सभा(Lok Sabha) में अपने भाषण की शुरुआत स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को श्रद्धाजंलि देते हुए की. इसके बाद पीएम ने कांग्रेस को चारों ओर से घेरा.
लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि
पीएम ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा,” देश ने आदरणीय लता दीदी को खो दिया है. इतने लंबे काल तक जिनकी आवाज ने देश को मोहित किया, देश को प्रेरित किया, देश को भावनाओं से भर दिया. उन्होंने सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करते हुए, देश की एकता को भी मजबूत किया. मैं आज आदरणीय लता जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.”
कांग्रेस का नहीं टूटा अहंकार
पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी पराजय के बाद भी कांग्रेस का अहंकार नहीं टूटा है. कांग्रेस को लगभग हर राज्य में जनता ने नकार दिया है.
नई व्यवस्था की ओर विश्व
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के बाद विश्व एक नए वर्ल्ड आर्डर की तरफ, नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. एक ऐसा turning point है कि हम लोगों को एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए. इस परिपेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अपने आप में एक प्रेरक अवसर है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन स्टेटस सिंबल हुआ करता था. अब गरीब से गरीब व्यक्ति तक इसकी पहुंच है और यह बहुत खुशी की बात है. आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं.
विपक्ष का कांटा 2014 में अटका हुआ है
कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि सदन जैसी पवित्र जगह जो देश के लिए काम आनी चाहिए लेकिन उसको दल के लिए काम में लेने का प्रयास हो रहा है. दुर्भाग्य ये है कि आपमें ( विपक्ष के) से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है.
पीएम ने दिया कांग्रेस की हार का ब्योरा
उन्होंने कांग्रेस की अभी तक की हार का ब्योरा देते हुए कहा कि देश की जनता आपको (कांग्रेस) पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं. पिछली बार 1988 में त्रिपुरा में वहां की जनता ने आपको वोट दिया था, करीब 34 साल पहले. नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1998 में कांग्रेस के लिए वोट किया था, करीब 24 साल हो गए. ओडिशा ने 1995 में आपके लिए वोट किया था, सिर्फ 27 साल हुए आपको वहां एंट्री नहीं मिली. गोवा में 1994 में पूर्ण बहुमत के साथ आप जीते थे, 28 साल से गोवा ने आपको स्वीकार नहीं किया. यूपी, गुजरात, बिहार ने आखिरी बार 1985 में कांग्रेस के लिए वोट किया था, करीब 37 साल पहले. पिछली बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने करीब 50 साल पहले 1972 में आपको पसंद किया था.
100 साल तक सत्ता में नहीं आना है
पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर ही भारत को समझने का प्रयास किया, उनकों तो आशंका थी कि शायद भारत इतनी बड़ी लड़ाई नही लड़ पाएगा, खुद को बचा नहीं पाएगा. कभी-कभी मुझे विचार आता है उनके बयानों से, उनके कार्यक्रमों से, जिस प्रकार से आप बोलते हैं, जिस प्रकार से आप मुद्दों को जोड़ते हैं तो ऐसा लगता है कि आपने मन बना लिया है कि आपको 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है.
कोई भी भारतीय रहे न भूखा
सरकार के कामों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे. जिस रास्ते पर हम चले आज विश्व के अर्थजगत के सभी ज्ञाता इस बात को मानते हैं कि भारत ने जिस आर्थिक नीतियों को लेकर इस कोरोना काल में अपने आप को आगे बढ़ाया है, वो अपने आप में दुनिया के लिए एक उदाहरण है.
किसान के मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महल जैसे घरों में रहने के आदी लोग, छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं. भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है. छोटा किसान ही भारत की तरक्की को मजबूत करेगा.