वाराणसी: आगामी उत्तराखंड चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत बेहद अलग अंदाज में की. उन्होंने गढ़वाली में अपना संबोधन शुरू करने के साथ ही उत्तराखंडियत और यहां के लोगों के दिलों को छूने की कोशिश की. इसके साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 14 तारीख को बेईमानी, भ्रष्टाचार, वंशवाद और परिवारवाद को पूरी तरह से ब्लॉक कर दें. इसके साथ ही संप्रदायवाद और तुष्टिकरण को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखा दें.
पीएम ने वोट देने की अपील की
पीएम ने आगे कहा कि पहले उत्तराखंड के विकास पर ब्रेक लगा हुआ था. 2014 में वह पहला ब्रेक केंद्र से हटा और 2017 में उत्तराखंड से भी ब्रेक हटा. इसके साथ ही डबल इंजन सरकार यहां काम करने लगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को याद रखना है कि अगर गलती से भी सत्ता में आ गए तो यह भाजपा सरकार के सारे काम रोक देंगे.. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि 14 तारीख को उत्तराखंड के विकास के लिए कमल का बटन दबाएं.
बिपिन रावत का वोट के लिए इस्तेमाल कर रही कांग्रेस
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे मन में एक गहरी तकलीफ है. कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है. कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है,. उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते कि सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है. इसी कांग्रेस पार्टी ने कभी जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित किया था और ये लोग आज जनरल बिपिन रावत का वोट के लिए सियासी इस्तेमाल करना चाह रहे हैं.
पीएम ने आगे कहा कि जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी चार धाम की याद नहीं आई. जिन्हें यहां आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चार धाम की याद आ रही है क्योंकि उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है. जबकि भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है. कांग्रेस पार्टी की एक ही पहचान है, सत्ता आती है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है.