नई दिल्ली. देश में कोरोना संकट काल के बीच आज शाम (सोमवार) 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. पीएम ने अपने संबोधन में जहां एक तरफ वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून यानी योग दिवस से देश में 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी. इसके साथ ही पीएम ने अपने संबोधन में राज्य सरकारों को वैक्सीन और कोविड नियंत्रण पर इशारों-इशारों में आईना भी दिखा दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि काफी सवाल उठ रहे थे कि वैक्सीनेशन को लेकर ऐज ग्रुप क्यों बनाए गए, उम्र की सीमा केंद्र क्यों तय कर रहा है. देश के मीडिया के एक वर्ग ने इसे कैंपेन के रूप में भी चलाया गया. इसके बाद इस पर चर्चा किया गया और फिर 16 जनवरी से चली आ रही व्यवस्था में बदलाव किया गया. इसके बाद 1 मई से 25 प्रतिशत काम राज्यों को सौंप दिया गया, जिसके बाद राज्यों को भी इस काम को लेकर कठिनाई का पता चला. इसके बाद कई राज्यों का कहना था कि वैक्सीन को लेकर पहले जैसी ही व्यवस्था लागू होनी चाहिए.
पीएम ने कहा कि मई में दो सप्ताह बीतते-बीतते कुछ राज्य खुले विचार से पुरानी व्यवस्था को लागू करने की बात को लेकर आगे आए. हालांकि, ये अच्छी बात रही कि समय रहते राज्य पुनर्विचार की मांग के साथ फिर आगे आए. राज्यों की इस मांग पर हमने भी सोचा कि देशवासियों को तकलीफ ना हो और सुचारू रूप से उन्हें वैक्सीन मिल सके. इसके लिए हमने फिर से 1 मई से पहले वाली व्यवस्था लागू कर दी.
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यह निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार उठाएगी. यह व्यवस्था आने वाले दो सप्ताह में लागू की जाएगी.
कोरोना संकट काल में पीएम मोदी ने कब-कब क्या कहा, आइए डालते है एक नजर…
- 19 मार्च 2020: कोरोना काल में पहली बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दिन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया. इसके साथ ही शाम पांच बजकर पांच मिनट पर स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने का कहा गया.
- 24 मार्च 2020: पीएम मोदी ने कोरोना संकट के बीच 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया. साथ ही हर किसी के घर के बाहर निकलने पर पाबंदी, जो जहां है वहीं रहने को कहा गया.
- 3 अप्रैल 2020: पीएम मोदी ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीया-टॉर्च जलाने की अपील की, स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने को कहा.
- 14 अप्रैल 2020: कोरोना काल में पीएम मोदी का चौथा संबोधन हुआ, लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया.
- 12 मई 2020: पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया.
- 30 जून 2020: पीएम मोदी ने मुफ्त राशन की योजना का नवंबर तक विस्तार करने की बात कही.
- 20 अक्टूबर 2020: पीएम मोदी ने देश को संबोधित कर सावधानी बरतने की अपील की. त्योहारों के मौसम में अधिक सतर्क होने को कहा और जबतक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं का मंत्र दिया.
- 20 अप्रैल 2021: पीएम मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया. दूसरी लहर से लोगों को आगाह किया और साथ ही देशव्यापी लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज किया.
- 7 जून 2021: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 21 जून यानी योग दिवस से देश में 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी.