बस्ती: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं आज पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और 6वें चरण के लिए 3 मार्च को मतदान होना है. जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने बस्ती के पॉलिटेक्निक मैदान में पहुंचे. उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का दिल देश में बम धमाका करने वालों के लिए धड़कता है, वो देश को कभी सशक्त नहीं बनाएंगे.
परिवारवाद पर जमकर हमला बोला
पीएम मोदी ने कहा कि देश तभी आत्मनिर्भर होगा जब देश के राज्य ताकतवर होंगे, जब हमारा उत्तर प्रदेश ताकतवर होगा, लेकिन घोर परिवारवादियों का तो एक ही फॉर्मूला है पैसा, कानून जेब में और जनता उन के पैरों पर. ये लोग देश और उत्तर प्रदेश को ताकतवर नहीं होने देंगे. इन घोर परिवारवादियों ने दशकों तक हमारी सेना को भी पूरी तरह विदेशों पर निर्भर रखा, भारत के रक्षा उद्योंग को बर्बाद कर दिया.
परिवारवादी किसानों का कभी भला नहीं कर सकते
पीएम ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कमीशन के लिए जीने वाले परिवारवादी किसानों का कभी भला नहीं कर सकते. ये किसी जाति के नहीं होते इनके लिए अपना स्वार्थ सबसे बड़ा है. अखिलेश पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि ये कितने स्वार्थी हैं, देखिए 2017 में ये किनको लेकर घूमते थे, 2019 में आते-आते उनको छोड़कर इनको पकड़ लिया. 2022 मे नए साथी लेकर आए. जो अपने साथियों को छोड़ देते हैं, वो आप का साथ क्या देंगे.
पीएम ने कहा कि बस्ती समेत पूरा क्षेत्र कभी चीनी मिलों के लिए जाना जाता था. उस पर इन लोगों ने ताला लगा कर यहां के लोगों को बेरोजगार कर दिया. गन्ना किसानों और बुनकरों को इन घोर परिवारवादियों ने बेहाल कर दिया था. योगी सरकार ने मुण्डेरवा और पिपराइच में चीनी मिल कर तोहफा किसानों को दिया.