देहरादूनः उतराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) को लेकर सियासी संग्राम जारी है. प्रदेश में होने वाले 14 फरवरी के मतदान को लेकर पीएम मोदी ने हरिद्वार में एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों में लड़ाई राज्य बनाने वालों और उसके निर्माण में रोड़ा अटकाने की साजिश करने वालों के बीच है.
‘डबल ब्रेक’ की सरकार
मोदी ने राज्य और केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को ‘डबल ब्रेक’ सरकारों की संज्ञा देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल के दौरान ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल लाइन के काम को शुरू न करना उनके इसी विकास विरोधी रूख का उदाहरण है.
उत्तराखंड के स्वप्न तोड़ने का आरोप
वहीं, पीएम ने कांग्रेस पर उत्तराखंड के स्वप्न को तोड़ने का पाप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी. मोदी ने जनता से 14 फरवरी को मतदान करते समय कांग्रेस के पापों को याद रखने की भी अपील की.
धामी के लिए वोट करने की अपील
मोदी ने जनता से पुष्कर सिंह धामी के युवा नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन’ सरकार के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.