वाराणसी: संसद में मंगलवार को बहस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस की नीतियों पर करारे प्रहार किए. उस पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद में दिए अपने भाषण में कांग्रेस की नीतियों पर करारा हमला बोला. इस दौरान पीएम ने कहा कि देश में करीब 50 सालों तक कांग्रेस का राज रहा. इसके बावजूद देश का विकास करने के बजाय एक परिवार के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया गया, जिन लोगों ने कांग्रेस का विरोध करने की कोशिश की, उन्हें तरह-तरह से परेशान किया गया.
संसद में उठाए थे 3 मुद्दे
राहुल गांधी ने कहा,”अपनी स्पीच में मैंने संसद में तीन मुद्दे उठाए थे. तीनों पर पीएम ने कोई बात नहीं कही. वे उन तीनों मुद्दों पर बात करने के बजाय इधर-उधर की बातें करते रहे. इससे साफ-तौर पर पता चलता है कि वे हमारे उठाए मुद्दों पर पर कोई बात नहीं करना चाहते.”
1. देश में बनाए जा रहे 2 हिंदुस्तान
राहुल गांधी ने कहा,”मैंने कहा था कि दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं. एक अमीरों का हिंदुस्तान और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान. हमारे संस्थानों को एक के बाद एक कर कैप्चर किया जा रहा है. इसे देश का नुकसान हो रहा है.”
2. कोविड और चीन-पाक से देश को खतरा
राहुल ने कहा,”मैंने कहा था कि कोविड-19 खतरा है. यह बात प्रधानमंत्री ने नहीं मानी, बल्कि किसी ने भी नहीं मानी. मैंने कहा था कि चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं, जो कि भारत के लिए खतरनाक है. इसको गंभीरता से लेना चाहिए. तीनों के बारे में प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.”
3. BJP का मार्केटिंग का धंधा है
उन्होंने कहा,”उनमें थोड़ी घबराहट है, क्योंकि कांग्रेस सच्चाई बोलती है. इसीलिए वे कांग्रेस से डरते हैं. उनका मार्केटिंग का धंधा है इसीलिए झूठ फैलाते हुए आ रहे हैं. पूरा का पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में था कि कांग्रेस ने क्या नहीं किया. लेकिन उस वादे का क्या, जो बीजेपी ने किए थे, उसका क्या, उसके बारे में तो कुछ नहीं कहा.”