वाराणसी: देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं पेट्रोल और नींबू के बढ़ते दामों ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. ऐसे में लोगों की परेशानियों को देखते हुए वाराणासी के एक मोबाइल शोरूम के मालिक ने अनोखा तरकीब निकाला है. इस मोबाइल शॉपर ने एक ऑफर निकला है. जिसमे दुकान से अगर कोई मोबाइल या एसेसरीज़ खरीदता है, तो उसे पेट्रोल और नींबू मुफ्त मिलेगा.
पेट्रोल और नींबू मुफ्त
मालूम हों कि पिछले कई दिनों से नींबू और पेट्रोल के बढ़ते दामों ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है. जिसके बाद अब पेट्रोल और नींबू पर ऑफरों का दौर मार्केट में चल पड़ा है. वहीं वाराणसी के मोबाइल शॉप पर एक खास ऑफर देखने को मिला है. जहां शॉप ऑनर ने दुकान के बाहर और अंदर एक पोस्टर चस्पा कर रखा है. जिसमे लिखा है कि अगर कोई उनके दुकान से 10 हजार के कीमत का मोबाइल लेता है, तो उसे 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई मोबाइल एसेसरीज़ लेता है, तो उसे 100 रुपये के कीमत का 2 नींबू मुफ्त दिया जाएगा.
वहीं मोबाइल शॉप के ऑनर अभिषेक उपाध्याय ने कहा, “जिन्हें मोबाइल की जरूरत है या टेम्पर्ड, बैककवर कुछ भी लेना है. वह सोच रहे हैं कि क्यों न बहती गंगा में हाथ धो लिया जाए. काफी अच्छे ढंग से रिस्पॉन्स मिल रहा है.” वहीं इस ऑफर की खबर सुनते ही लोगों की दुकान पर भीड़ लग गई.