वाराणसी. पेट्रोल-डीजल का दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज के दिन पेट्रोल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की और साथ ही डीजल के दाम में भी 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गयी हैं. तेलों के दाम में बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 97.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम चढ़कर 87.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
सरकार के द्वारा 1 मई से आज तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 27 बार की बढ़ोत्तरी की गयी और 24 बार कोई बदलाव भी नहीं किया गया. 27 बार हुई बढ़ोतरी से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6.83 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि और साथ ही डीजल में 7.24 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
आइए जाने किन-किन शहरों में तेल के दाम क्या क्या है?
- मुंबई में पेट्रोल 103.36 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटरॉ
- कोलकाता में पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 98.40 रुपये और डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 105.43 रुपये और डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 101.04 रुपये और डीजल 95.89 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 103.88 रुपये और डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 99.28 रुपये और डीजल 93.30 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 94.42 रुपये और डीजल 88.38 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 88.57 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 93.50 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 88.46 रुपये प्रति लीटर
इसके अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का दाम 100रुपये प्रति लीटर के पार है. मुबंई, हैदराबाद और बेंगलुरु में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. इसके साथ ही कर्नाटक के कई जिलों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर हो गया था.
बता दें कि ये लगातार चौथा सप्ताह है, जब कच्चे तेल का बाजार चढ़ कर बंद हुआ है. लेकिन इस सप्ताह में बुधवार और गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखने को मिली हैं. लेकिन ग्लोबल डिमांड की वजह से शुक्रवार को बाजार फिर से चढ़ गया और इसी वजह से रविवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढोतरी हुई.