प्रयागराज (UP): गंगा और यमुना नदियों में प्रदूषण को लेकर दाखिल जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. ये याचिकाएं गंगा जल काला होने को लेकर दाखिल की गई हैं, जिसको लेकर कोर्ट ने सभी पक्षकारों से पिछली सुनवाई पर हलफनामा मांगा था. अब इन याचिकाओं पर 3 मार्च को सुनवाई होगी.
बता दें कि सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अब तक दाखिल विभागवार हलफनामों को एक साथ टैग करने का निर्देश दिया है, ताकि एक बिंदु पर हर विभाग का पक्ष देखने में आसानी हो और केस की सुनवाई सुगम हो सके. वहीं, हाईकोर्ट ने गंगा प्रदूषण मामले के साथ संलग्न कई याचिकाओं को अलग कर दिया है. इसके साथ ही कुछ याचिकाएं को निस्तारित कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि एक ही मामले में भिन्न-भिन्न याचिकाओं के बजाय एक याचिका की सुनवाई करने से समाधान में आसानी होगी.
विजय चन्द्र ने दाखिल किया हलफनामा
मालूम हो कि अधिवक्ता विजय चन्द्र श्रीवास्तव ने माघ मेला में गंगा जल काला होने को लेकर हलफनामा दाखिल किया था. उन्होंने याचिका में स्नान लायक पानी उपलब्ध कराने की मांग की है. 3 मार्च को याचिकाओं पर सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल, जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और जस्टिस अजित कुमार की पूर्णपीठ सुनवाई कर रही है.