संभल (UP): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव केे दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए वोट डाला जा रहा है. दूसरे चरण में आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है.
वहीं, कहीं-कहीं बूथों पर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तो कहीं पर वोटो का बहिष्कार किया जा रहा है. ऐसा ही मामला संभल जनपद की चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला.
संभल जनपद की चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के नसीरपुर नरौली गांव में सिर्फ 2 लोगों ने मतदान किया है. गांव वाले में विकास कार्यों को लेकर नाराजगी देखी जा रही है, जिसके चलते दूसरे चरण में होने वाले मतदान के दिन गांव वालों ने नाराजगी जताते हुए वोट नहीं डालने का मत बना लिया है. मतदान बहिष्कार की सूचना पर बीजेपी उम्मीदवार राज्य मंत्री गुलाब देवी नसीर पुर नरौली पहुंची.
गांव वालों का आरोप है कि गांव अकरौली और बनियाखेड़ा के प्रथमा बैंक के पास से गांव को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्ग हैं. दोनों रास्तों की हालत काफी खराब है. गांव के अंदर के रास्ते भी खराब है. विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
पिछला रिकॉर्ड
चंदौसी (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आती है. साल 2017 में चंदौसी (सुरक्षित) में कुल 46.77 फीसदी वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से गुलाब देवी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कुमारी विमलेश कुमारी को 45469 वोटों से हराया था.