वाराणसी (उत्तर प्रदेश). मौसम के बदले मिजाज के चलते सोमवार को काशी के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. बीते कुछ दिनों से हो रहे बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है. जहां मानसून की रफ्तार धीमी होने से पुरवा हवा तेजी से नहीं चल पा रही है. इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव बनने के साथ ही नमी भी बनी हुई है.
इसी कारण से आसमान में बादल होने के साथ ही हल्की-फुल्की बारिश हो रही है. इसी वजह से रविवार को हल्की बारिश हुई. जबकि उसके एक दिन पहले ही शनिवार की रात में 1.6 मिनी बारिश को दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के जाने-माने वैज्ञानिक प्रो. एसएस पांडेय के अनुमान के अनुसार, बंगाल के खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवा लगातार आ रही है.
यही कारण है कि मौसम में बारिश का माहौल लगातार बना हुआ है. हालांकि, अभी एक दिन और आसमान में बादल व हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, स्थिति अब धीरे-धीरे समान होने लगी है. रविवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 32.0 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24.0 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 27.0 डिग्री तक पहुंच गया था. अभी आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज बढ़ने की संभावना है.