प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के आवास पर बार फिर पीडीए का बुलडोजर चलेगा. मालूम हों कि अब माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम नहीं होंगी. कुछ दिनों पहले ही पीडीए ने अस्थायी बाउंड्रीवाल को लेकर नोटिस जारी किया था. पीडीए अब इस बाउंड्रीवाल को गिराएगा. इसके साथ ही अन्य अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
5 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल भूमि में बना है भवन
गौरतलब हो कि कौशांबी रोड से चकिया होकर केसरिया जाने वाली सड़क पर 5 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अतीक अहमद ने कब्जा करके लगभग 600 मीटर में बिना नक्शा पास कराए ही घर तैयार करा लिया था. वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसका काफी हिस्सा पिछले साल ढहा दिया था. प्राधिकरण की तरफ से रविवार को बाकी हिस्सा ढहाने का आदेश जारी कर दिया था. इसी इलाके में अतीक के कई करीबियों ने भी मकान बनाकर प्लाटिंग की है.
अतीक के करीबी पर भी कार्रवाई
बता दें कि सोमवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला सकती है. अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार खालिद जफर के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की तैयारी है. खालिद जफर के झलवा इलाके में करीब 50 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की जाएगी. पूर्व सांसद ने कौशांबी रोड-केसरिया मार्ग पर पांच हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के लगभग 600 वर्ग मीटर में बगैर नक्शा पास कराए निर्माण किया था.
बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद और उनका भाई पूर्व विधायक अशरफ इस वक्त जेल निरुद्ध हैं, वहीं उनके दोनों बेटे उमर अतीक और अली अतीक फरार चल रहे हैं.