मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश). सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मिर्जापुर के दौरे पर थे. ऐसे में एक दिव्यांग बच्ची पर सीएम का यह दौरा पहाड़ बनकर टूटा. दरअसल, सीएम को मंडलीय अस्पताल का दौरा करना था. इसके लिए अस्पताल के बाहर सड़कों पर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी.
इस दौरान शहर के इमलहा के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता ई-रिक्शा से बीमार दिव्यांग बच्ची को लेकर जिला अस्पताल दिखाने जा रहे थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि पहले सीएम जाएंगे, उसके बाद आप लोग जाइएगा.
बता दें कि यह दिव्यांग बच्ची बोलने और सुनने में असमर्थ है और उसे दिल की भी बीमारी है. इस बीच ई-रिक्शा पर बैठी बच्ची दर्द से कराहती रही लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासन ने एक नहीं सुनी. ऐसे में बच्ची के परिजन भी काफी परेशान नजर आएं. परिजन का कहना है कि बच्ची के हार्ट की दो वॉल्व खराब है. एक वॉल्व पर ही वह जिंदा है.