सरगुजा(छत्तीसगढ़). जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में टीकाकरण बहुत तेजी से हो रहा है और टीकाकरण के बाद बहुत सी अजीबोगरीब घटनाएं भी सामने आई हैं। पिछले महीने दिल्ली के एक व्यक्ति को वैक्सीन लगते ही उसका शरीर चुंबक की तरह काम करने लगा था। कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में देखने का मिल रही है। जहां ढाई साल से एक व्यक्ति लकवा जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था, जो वैक्सीन की पहली डोज लेते ही बिल्कुल ठीक हो गया है। अब ये खासा चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत पालिका के सरनापारा ग्राम में पिछले ढाई साल से संधू राम लकवा का मरीज था, जो चलने-फिरने में असमर्थ था। उसके जिंदगी में बिल्कुल अंधेरा सा छा गया था। लेकिन कोविड वैक्सीन उसकी जिंदगी में एक उजाला की तरह आया और इस उजाले ने उसकी जिंदगी के सारे अंधेरों को खत्म कर दिया। बता दें कि जैसे ही व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगाई गई वह न सिर्फ खड़ा हुआ बल्कि वह चलने भी लगा।
वैक्सीन लगवाने के बाद यह बदलाव देख घरवाले और डॉक्टर भी हैरान हो गए।
परिजनोंके मुताबिक, 25 अप्रैल को स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा उसे कोविडशील्ड (Covshield) वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी। वैक्सीन लगने के बाद से ही उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने लगा और वह बिस्तर छोड़ कर खड़ा हो गया और वह 6 दिन में ही बेहतर तरीके से चलने-फिरने लगा। इतना ही नहीं, 22 जून को स्वयं साइकिल चलाकर कोविडशील्ड का दूसरा डोज लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंच गया।
दूसरा टीका लगवाने के बाद संधू राम ने बताया कि कोविडशील्ड का टीका उसके लिए वरदान साबित हुआ है। वह इन बीमारियों को लेकर पिछले कई साल से लाचार हो गया था। उन बीमारियों को टीके के एक डोज ने दूर कर दिया। उसके स्वस्थ्य होने पर परिजनों में भी उत्साह का माहौल है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।