वाराणसी: हिजाब मामला (Hijab case) दिन पर दिन तुल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI खालिस्तानी आतंकी संगठन भारत में हिजाब रेफरेंडम के जरिए अराजकता फैलाने की साजिश रच रही है. इस मामले पर भारत की खुफिया एजेंसी आईबी ने अलर्ट जारी किया है.
आपको बता दें कि ISI ने भारत में हिजाब रेफरेंडम के लिए वेबसाइट ( Websites) बनाई. इसके अलावा सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरूपंतवंत सिंह पन्नू से ISI ने वीडियो जारी करवाया. जिसके बाद भारत की खुफिया एजेंसियां एक्टिव हुई. इसपर आईबी ने अलर्ट जारी किया है.
अलर्ट में बताया गया है की सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरूपंतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है, जिसमें वो भारत को तोड़ने के लिए हिजाब जनमत संग्रह जैसे एजेंडा को फैलाने की कोशिश में है. पन्नू ने भारतीय मुस्लिम से अपील की है की वो हिजाब रेफरेंडम शुरू करें और भारत को उर्दुस्तान बनाने की तरफ बढ़े.
हिजाब रेफरेंडम एजेंडा फैलाने की कोशिश
आईबी ने जानकारी दी है कि दिल्ली,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हिजाब रेफरेंडम एजेंडा फैलाने की कोशिश की जा सकती है.
मुसलमानों को भड़काने की साजिश
11 फरवरी को जारी किए गए आईबी अलर्ट के मुताबिक वीडियो में पन्नू ने भड़काऊ वीडियो में हिजाब रेफरेंडम के जरिए भारतीय मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की है और कहा है की आज हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है कल अजान और फिर कुरान पर होगा. इसलिए अब विरोध करने का वक्त आ चुका है भारत को उर्दुस्तान बनाओ. पन्नू ने कहा कि पाकिस्तान से सीखो कैसे अलग मुस्लिम देश बनाया है.