आगरा (उत्तर प्रदेश). जिले के छलेसर फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें पास के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे- 19 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा ट्रक रात को अचानक खराब हो गया, जिससे उसका ड्राइवर उसे वही साइड में खड़ा कर दिया. उसी रूट पर कानपुर से आगरा की ओर आ रही एक बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर के समय अधिकतर लोग सो रहे थे. जैसे ही बस और ट्रक में टकराव हुआ, वहां हड़कम्प मच गया और मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें पास के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इनमें से काफी लोगोंं की हालत नाजुक बनी हुई है और वही मरने वालों 2 महिलाएं भी शामिल हैं.