वाराणसी: रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस (Ramakrishna Mission Home Of Service) में आज मंगलवार को ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. इसे कौडिया अस्पताल के नाम से भी लोग जानते है. इस दौरान अस्पताल के सहसचिव स्वामी अप्रमैयानन्द आशीष जी महाराज से बातचीत हुई.
इस दौरान उन्होंने बताया कि सारनाथ के एक स्वामी सत्यप्रकाश आनंद जी महाराज, शिव मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से इस परिसर में 425 LPM का ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से कोरोना के दूसरे वेव के दौरान लोगों को ऑक्सीजन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन अब स्वामी सत्यप्रकाश आनंद जी महाराज के सौजन्य से परिसर में प्लांट के लग जाने के कारण अब काफी मदद मिलेगी.