संभल (UP): यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के दूसरे चरण को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने के लिए संभल पहुंचे थे.
असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव सहित सपा-बसपा पर बड़ा हमला करते हुए जमकर निशाना साधा. वहीं, हिजाब मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कुछ भी सुनाई नही देता, लेकिन अखिलेश यादव और बसपा, भाजपा के चाहने वाले सुन लें. उनकी बेटियां कयामत तक हिजाब में रहेंगी, क्योंकि कुरान और संविधान हिजाब के साथ है.
सपा पर साधा निशाना
ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जो मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, उनकी आंखों पर पट्टी पड़ चुका है. क्योंकि अखिलेश यह समझते हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक समाज, गरीब कमजोर और पिछड़ा वर्ग उनके कैदी हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि अल्लाह से डरो इंसान से नहीं. आज अखिलेश यादव मीडिया के द्वारा हिजाब के सवाल पर सुनाई ना देने की बात कह रहे हैं तो अखिलेश सुन लें, जब तुम्हारे कानों में हमारी आवाज नहीं पहुंच रही है तो उत्तर प्रदेश की जनता ओवैसी को अपनी बात सुनाएगी और मैं इस आवाज को सुनकर नाइंसाफी की आवाज को बुलंद करूंगा.”
वहीं, हिजाब के सवाल पर ओवैसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह दुनिया मेरी बेटियों के बाल क्यों देखना चाहती है, और हिजाब और नकाब पहनकर अगर वह कॉलेज में पढ़ती है तो उससे किसी को तकलीफ क्यों हो रही है. आखिर किसी को तकलीफ क्यों है, इनको पनपने का मौका दीजिए यह भारत को मजबूत करेंगे. ओवैसी ने कहा कि जब मुसलमानों के ही हिजाब नकाब का मामला आया तो कान में आवाज कम आना शुरू हो गई.
वहीं, इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने भाषण के दौरान सीए प्रोटेस्ट के दौरान उत्तर प्रदेश में मरने वालों का जिक्र करते हुए अखिलेश पर हमला बोला और कहा कि यह वही अखिलेश यादव हैं, जिनके ख्वाब में आकर कृष्ण भगवान मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखाते हैं. लेकिन मेरे ख्वाब में 22 मुसलमानों की लाशें आती हैं.