रामपुर (UP): उन्नाव हत्या मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां इस केस में बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि फौरन बुलडोजर भेजे. वहां देखते हैं क्या करते हैं.
नतीजों की उम्मीद में ओवैसी
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी की क्या स्थिति होगी. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले हमारी पार्टी के लिए बहुत बेहतर नतीजे जाएंगे. बहुत अच्छा रेस्पॉन्स है. अच्छा नतीजा आएगा.
उन्नाव मामले में बोले ओवैसी
उन्नाव मामले में सपा नेता का नाम आने के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी बोले कि उसकी इन्क्वॉयरी करनी चाहिए. सरकार को चाहिए की फ़ौरन बुलडोजर भेजे वहां देखते हैं क्या करते हैं.
आज़म खान के गढ़ में असदुद्दीन ओवैसी ने आज़म खान पर बात करते हुए कहा कि हम अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि अल्लाह उनको मुश्किलों से राहत दें.